High Court: बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को आदेश का पालन करने या हाजिर होने का निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 02:04 AM (IST)

Prayagraj News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को कोर्ट आदेश का पालन कर हलफनामा देने या हाजिर होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने सचिव को आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने का एक माह का समय दिया है।
PunjabKesari
यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने चेतना साहनी की द्वितीय अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने सचिव को सहायक अध्यापक याची का तबादला सीतापुर से लखनऊ करने पर विचार करने का आदेश दिया था। पालन न करने पर दाखिल अवमानना याचिका पर कोर्ट ने आदेश पालन करने का समय दिया था। इसके बावजूद आदेश पालन नहीं किया गया तो दुबारा यह अवमानना याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने कहा कि प्रथमदृष्टया सचिव ने अदालत की अवहेलना की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static