निदेशालय ने की आयुष काउंसलिंग की समय सारणी तैयार, घोषणा के लिए मंगलवार को होगी बैठक

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 05:00 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आयुष कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए निदेशालय की ओर से समय सारणी भी तैयार हो गई है। इस समय सारणी की जल्द घोषणा कर दी जाएगी। जिसके बाद आयुष कॉलेजों में काउंसलिंग की जाएगी।

PunjabKesari  

यह भी पढ़े- Mathura: कथावाचक देवकीनंदन महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सऊदी अरब से आया था फोन

साल 2022 की काउंसलिंग के बाद हुए बदलाव
बता दें कि प्रदेश में स्थित राजकीय एवं निजी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी कॉलेजों में दाखिले के लिए अभी तक एजेंसी के जरिए काउंसिलिंग होती रही है, लेकिन वर्ष 2022 की काउंसिलिंग में हुई मनमानी के बाद व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब काउंसिलिंग का कार्य एजेंसी के जरिए कराने के बजाय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के जरिए कराने का फैसला किया गया है। एमबीबीएस-बीडीएस की दो राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। मॉप-अप राउंड शुरू हो गया है। ऐसे में अब आयुष की काउंसिलिंग को लेकर तीनों निदेशकों की कमेटी ने प्रस्तावित समय सारणी तैयार कर ली है।

PunjabKesari
 
मंगलवार की बैठक के बाद काउंसलिंग की होगी घोषणा
इसमें जनवरी के पहले सप्ताह से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके बाद निदेशालय की ओर से समय सारणी भी तैयार कर ली गई है। अब मंगलवार को इसे अंतिम रूप देने के लिए बैठक होगी और इस बैठक के बाद काउंसलिंग की तिथि की घोषणा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static