भागवत के बयान का स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया समर्थन, कहा- RSS प्रमुख चाहें तो लग सकता है भेदभाव पर विराम
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आज भी भेदभाव मौजूद है। जब तक ये असमानता बनी रहेगी, तब तक आरक्षण भी जारी रहना चाहिए। हम संविधान में दिए गए आरक्षण को पूरा समर्थन देते हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चाहें तो समाज में भेदभाव पर विराम लग सकता है।
आरएसएस प्रमुख ने सच स्वीकारा, पर खेद है कि...
मोहन भागवत के बयान पर ट्वीट के जरिये प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आरएसएस प्रमुख ने हालांकि सच स्वीकारा, पर खेद है कि देश में और देश के तमाम प्रदेशों में आरएसएस के ही संरक्षण में सरकारें चल रही हैं। जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों का आरक्षण निष्प्रभावी और शून्य किया जा रहा
अगर हम कुछ कहते हैं तो हमें जान से मारने तक की धमकी दी जाती हैः मौर्य
मौर्य ने आगे कहा कि लिटरल इंट्री के नाम पर आईएएस के चयन में भी एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण शून्य है। अगर यही बात वह कहते हैं तो आरएसएस की टीम उन्हें जान से मारने, हत्या करने, जीभ काटने, हाथ काटने, नाक-कान काटने व अपमानित करने के लिए सुपारी देती है। आज भी भेदभाव का नंगा नाच जगजाहिर है।