घिनौना कृत्य! पूजा के बहाने नशीला पदार्थ देकर नवविवाहिता से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म फिर...
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:59 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तंत्र-मंत्र के नाम पर एक तांत्रिक ने नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीमार बहू के इलाज के लिए सास ने बुलाया था तांत्रिक
जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय पीड़िता की शादी हाल ही में 5 मई को सचेंडी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। विवाह के बाद से ही वह खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थी। पारंपरिक इलाज की जगह उसकी सास ने गांव के एक स्थानीय तांत्रिक राजकुमार को बुलाया। तांत्रिक ने उसे "ऊपरी चक्कर" का मामला बताते हुए डेढ़ घंटे की पूजा करने की बात कही और 15 जुलाई की सुबह महिला को नहाकर आने का निर्देश दिया।
पूजा के बहाने नशीला पदार्थ देकर किया दुष्कर्म
नवविवाहिता के अनुसार, पूजा के दौरान तांत्रिक ने उसे कुछ ऐसा पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने बेहोशी का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। होश आने पर जब महिला ने विरोध किया, तो तांत्रिक ने उसे जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।
पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने साहस जुटाकर रविवार को चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल
घटना के बाद से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि भरोसे की आड़ में अंधविश्वास फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।