रविंद्र-अरुण एनकाउंटर के बाद अभेद्य बना दिशा पाटनी का घर, 4 सब-इंस्पेक्टर और 24 सशस्त्र सिपाही तैनात; हर तरफ पहरा

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 07:29 AM (IST)

Bareilly News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत)  को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। यह मुठभेड़ गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुई, जिसे यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर अंजाम दिया। यह कार्रवाई बुधवार देर शाम को हुई।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
दिशा पाटनी का पैतृक घर उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में है। यहीं उनके पिता जगदीश पाटनी (पूर्व डिप्टी एसपी), बहन खुशबू पाटनी (पूर्व सैन्य अधिकारी) और परिवार के बाकी सदस्य रहते हैं। बताया जा रहा है कि 11 सितंबर की रात बदमाशों ने पहले इलाके में रेकी की और हवाई फायरिंग की। इसके बाद 12 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे, बदमाशों ने सीधे दिशा पाटनी के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस फायरिंग में आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

किस गैंग ने ली थी जिम्मेदारी?
इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। जगदीश पाटनी ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जांच तेज कर दी गई।

मुख्यमंत्री ने दिया था सुरक्षा का आश्वासन
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद दिशा पाटनी के पिता से बात की और उन्हें पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद जांच की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के सीनियर अफसर एडीजी अमिताभ यश को सौंपी गई।

मुठभेड़ में बदमाशों का अंत
गहन जांच के बाद, दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रॉनिका सिटी में एनकाउंटर किया, जिसमें रविंद्र और अरुण ढेर हो गए। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा और कड़ी
जैसे ही एनकाउंटर की खबर बरेली पहुंची, दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई। गली के मुख्य गेट पर बड़ा गेट लगाया गया है। 4 सब-इंस्पेक्टर और करीब 2 दर्जन हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात हैं। गली में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सख्ती से जांच की जा रही है। हालांकि, दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने पहले ही कहा था कि सरकार की सुरक्षा व्यवस्था से वे संतुष्ट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static