मेरठ में गोबर से बने उपले चोरी को लेकर दो पक्षों में विवाद: महिलाओं में हुई जमकर मारपीट और पथराव, 4 लोग हिरासत में
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:38 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो दो पक्षों के बीच विवाद होने की घटनाओं के बारे में आपने सुना और देखा भी होगा जहां किसी वजह को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ जाते हैं लेकिन मेरठ में दो पक्ष अजीबोगरीब वजह को लेकर आपस में भिड़ गए। ये वजह थी एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के गोबर से बने उपले चोरी करना। सुनकर आप भी चौंक रहे होंगे कि आखिर गोबर से बने उपलों के चलते दो पक्ष कैसे भिड़ गए। आलम ये रहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए और दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट भी हुई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह गोबर से बने उपलों की चोरी की घटना को लेकर एक पक्ष की महिलाएं दूसरे पक्ष की महिलाओं से मारपीट करती हुई नजर आ रही है।
दरअसल, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के मुरलीपुर गुलाब गांव की रहने वाली शकीला आज एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची। जहां पीड़िता ने एसएससी से मिलकर अपनी शिकायत भी की। जिसके बाद शकीला ने पड़ोस की रहने वाली महिलाओं पर गोबर से बने उपले चुराने का आरोप लगाया। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाली महिलाएं उसके द्वारा बनाए गए उपले चुरा कर बेच रही थी और जब पीड़िता के द्वारा गोबर से बने उपलों को चुराने का विरोध किया गया तो आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवारजनों पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने अपने घर की एक युवती के सिर में चोट मारकर उल्टा उन पर आरोप लगा दिया और इसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा थाना पुलिस से भी की गई।
पीड़िता का आरोप है की थाना पुलिस ने पीड़िता को न्याय नहीं दिलाया जिसके चलते पीड़िता एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची। वहीं पीड़ित के साथ आरोपियों के घर की महिलाओं के द्वारा की गई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी के परिवार की महिलाएं पीड़िता और उसके परिजनों के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
वहीं आला पुलिस अधिकारी भी इस अजीबोगरीब मामले को सुनकर चौंक रहे थे कि आखिर गोबर से बने उपलों को चुराने के मामले में मारपीट हुई। साथ ही आला पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।