बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान- ताजमहल था शिव मंदिर, जल्द बनेगा राममहल
punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 10:22 AM (IST)
 
            
            बलिया: बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार ताजमहल पर विवादित बयान बीजेपी विधायक फिर चर्चा में हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ताजमहल पहले शिव मंदिर था। उन्होंने कहा कि ताजमहल बहुत जल्द ही राममहल बनेगा। सिंह ने कहा कि शिवाजी के वंशज के रूप में यूपी में योगी जी आ गए हैं। गोरखनाथ जी ने शिवाजी के रूप में योगी जी को पैदा किया है।
वहीं बंगाल विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि बंगाल को बचाना है तो बंगाल के लोगों को ममता को तिलांजलि देनी होगी, क्योंकि ममता बनर्जी राक्षसी हैं। ममता के घायल होने पर उन्होंने कहा कि चोट के बदले ममता बनर्जी वोट लेना चाहती हैं। सिंह ने दावा किया कि चोट के बदले चोट ही मिलती है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            