मुकदमे में सुलह न करने पर पत्नी को दिया तलाक, दहेज उत्पीड़न का महिला ने दर्ज कराया था केस
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 01:18 PM (IST)

गोंडा: जिले में प्रताड़ना के मुकदमे में सुलह नहीं करने पर एक व्यक्ति ने बीवी को तीन तलाक दे दिया। इस मामले में महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बृहस्पतिवार को बताया कि खोंडारे थाना क्षेत्र के पिपरा अदाई गांव की निवासी नुसरत फातिमा ने अपने पति जावेद और सास के विरुद्ध पिछले साल दहेज उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में जावेद ने उस पर इस मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाना शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि नुसरत का आरोप है कि जब उसने सुलह से इनकार कर दिया तो जावेद ने अपनी मां के कहने पर उसे पिछली 25 मई को एक साथ तीन बार तलाक बोल उससे संबंध तोड़ लिया। शिवराज ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से शिकायत की थी, जिनके आदेश पर बुधवार रात जावेद और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।