ठाकुरों के मोहल्ले में डीजे बजाना पड़ा महंगा! दबंगों ने रोकी दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी, जमकर हुई मारपीट; दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 06:00 PM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दलित युवक की घुड़चढ़ी रोकने को लेकर भारी विवाद हो गया। आरोप है कि गांव के दबंग सवर्णों ने घुड़चढ़ी को जबरन रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में टकराव हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों से हमला कर दलित बारातियों को पीटा गया, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल 6 लोग घायल हो गए।
PunjabKesari
बता दें कि घटना धामरावली गांव की है। जहां दलित युवक अरुण भारती की बारात निकल रही थी। बारात ठाकुरों के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी, तभी कुछ सवर्णों ने इसका विरोध किया और घुड़चढ़ी रोक दी। जब दलित समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते झगड़ा हिंसक हो गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
वहीं, किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने 40 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दलित समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा भी किया।
PunjabKesari
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static