दर्दनाक सड़क हादसा; बस और ऑटो में भीषण टक्कर, परिवार के 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:13 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार बस ऑटो से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए सभी एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। हादसे के दौरान ऑटो में 16 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल मृतक और घायल सभी लोग हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे। ऑटो ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी हादसे का शिकार हो गए और छह लोगों की मौत हो गई।
रोते-बिलखते परिजन
हादसे में हुई इनकी मौत
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में 50 वर्षीय अमजद, 60 वर्षीय मरियम, 4 वर्षीय फहद, 12 वर्षीय अजीम, 40 वर्षीय मुन्नी की मौत की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पुहुंचाया। शवों को कब्जे में लिया। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। पुलिस यातायात बहाल करने में लगी है।