जौनपुर में समाधान दिवस पर DM ने सुनीं जनसमस्याएं, 85 शिकायतों में से 12 का हुआ निस्तारण

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 10:39 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बदलापुर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वर्मा ने समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया और 85 प्रार्थना पत्र में से 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।       

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत उदपुर घाटमपुर के श्रीनाथ के द्वारा शिकायत की गई कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिस पर थानाध्यक्ष बदलापुर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए। फिरतु निषाद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी है, लेकिन अभी तक नल एवं विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।       

इसी तरह सराय अहमद निवासी बंसराज ने शिकायत किया की आवासीय आवंटन पर लेखपाल के द्वारा सीमांकन नहीं किया गया है। जिससे कब्जा लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा आज ही टीम मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static