Watch: DM आर्यका अखौरी ने वृहद गो-संरक्षण केंद्र के निरीक्षण के दौरान स्टाफ को लगाई जमकर फटकार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 10:29 PM (IST)
Ghazipur News: गाजीपुर की डीएम साहिबा आर्यका अखौरी ने अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है...दरअसल डीएम आर्यका अखौरी ने सदर विकास खंड के पिपनार गांव में बन रहे वृहद गो-संरक्षण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया...निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी और ठेकेदार द्वारा दोयम दर्जे का ईट प्रयोग किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ठेकेदार पर जमकर फटकार लगाई और उनके खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया...इसके साथ ही उन्होने प्रान्तीय खण्ड के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया...
आपको बता दें कि जिले में इस वक्त सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाएं जनहित में चल रही हैं...जिसका डीएम गाजीपुर जो महिला हैं...लेकिन खुद स्थलीय निरीक्षण कर सख्ती से जांच कर रही हैं...जिससे विभागीय कर्मियों और करदाई संस्थाओं में खलबली मची हुई है...