‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए मुसलमानों ने भारतीय सेना को जमकर सराहा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे... जवानों में भरा जोश
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:07 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुस्लिम नमाजियों ने भारतीय सेना को बधाई दी। जुमे की नमाज के बाद चौक स्थित जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद भारतीय सेना जिंदाबाद, जय-जवान जय भारत, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
इस दौरान भारत और भारतीय सेना की सलामती की दुआ मांगी। मुस्लिमों ने भारतीय सेना के अद्भुत साहस, पराक्रम और गौरव की सराहना करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई की सराहना की।
हसीब अहमद ने कहा की भारतीय सेना ने आतंवादियों को मुंहतोड़ जवाब देकर पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति पहुंचाने का काम किया है। कहा कि आतंकवाद को कड़ा जवाब देना जरूरी था ताकि उनके हौसले परस्त हो सके।