DNA जांच योगी, मोदी और मोहन भागवत की होनी चाहिए: स्वामी प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:40 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के DNA वाले बयान पर RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा ''डीएनए की जांच तो सबसे पहले योगी, मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की होनी चाहिए।''

''उल्टा चोर कोतवाल को डांटे''
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि '' हम समझते हैं आज जो जंगलराज उत्तर प्रदेश में है ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला है। यह मुख्यमंत्री का बड़बोलापन है। डीएनए जांच एक की क्यों करेंगे, डीएनए जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी को डीएनए जांच करानी पड़ेगी, पीएम मोदी को डीएनए जांच करानी पड़ेगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को डीएनए जांच करानी पड़ेगी, यह बात बहुत आगे जाएगी। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। आज पूरे प्रदेश को जंगल राज की आग में झोंक दिए हैं लेकिन बड़बोला पर नहीं जा रहा है। हम समझते हैं ऐसा जंगल राज जो आज यूपी में है, ना कभी था, ना कभी होगा कि आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा जंगल राज है।''

'धेली भर का काम नहीं करती है योगी सरकार'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ''योगी सरकार केवल गाल बजती है। धेली भर का काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गुंडे माफियाओं ने विवाह के दौरान शैलेंद्र मौर्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी। अभी तक योगी की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है। इस भ्रष्ट सरकार में पुलिस और अधिकारी पूरी तरीके से गुंडे और माफियाओं को बचाने का काम कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ भले ही करप्शन की दूर करने की बात कहते हैं, लेकिन उनके मातहत अधिकारी और कर्मचारी इसी करप्शन के सहारे गुंडे, माफिया और अराजक तत्वों को अपनी शरण दे रहे हैं। बता दें कि जिले में तीन दिन पूर्व विवाह के दौरान दो पक्षों में विवाद में एक युवक की मौत हो गई थी। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसको लेकर स्वामी मौर्य पीड़ित परिवार के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रायबरेली पहुंचे थे। 

यह भी देखें...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static