दिल दहला देने वाली वारदात- ''अब सहा नहीं जाता'' लिख डॉक्टर बाप-बेटे ने किया Suicide
punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 11:18 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर पिता-पुत्र ने सुसाइड कर लिया। पुलिस को घटनास्थल से 3 सुसाइड नोट मिले हैं। वहीं पुत्र की लाश के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि अब सहा नहीं जाता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी मुताबिक मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र के विभव खंड का है। जहां डॉक्टर माधव कृष्ण तिवारी और उनके बेटे गौरव तिवारी ने आत्महत्या की है। पिता और बेटा दोनों डॉक्टर थे। माना जा रहा है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है। पिता और बेटे का शव एक ही घर के अलग-अलग कमरे में मिले हैं।
बता दें कि मृतक माधव कृष्ण तिवारी रिटायर्ड चिकित्सा अधिकारी थे, जबकि रायबरेली के पशु चिकित्सालय में डॉक्टर गौरव तिवारी की तैनाती थी। वहीं पुलिस ने मृतक गौरव तिवारी के पास से 3 सुसाइड नोट बरामद किए हैं, लेकिन मृतक पिता के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

जी-20 मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने अमेरिका, नाटो की आलोचना की

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता