क्या iPhone 16e में हैं iPhone 16 की सभी सुविधाएं? जानिए iPhone 16e के सभी फीचर्स!

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 02:24 PM (IST)

इस साल की शुरुआत में ही ऐपल ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। बुधवार रात जब सब लोग यह सोच रहे थे कि नया iPhone SE मॉडल लॉन्च होगा, तभी ऐपल ने चुपके से iPhone 16e को पेश कर दिया। यह नया आईफोन सस्‍ता होने के बावजूद कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि iPhone 16e में वो कौन से फीचर्स मिसिंग हैं, जो iPhone 16 में मिलते हैं।

iPhone 16e के कलर ऑप्शंस
iPhone 16e को दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है – ब्‍लैक और वाइट। जबकि iPhone 16 का बेस मॉडल पांच कलर ऑप्शंस के साथ आता है, जिसमें अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और वाइट कलर शामिल हैं।

मैगसेफ चार्जिंग की कमी
अगर आप iPhone 16e का चुनाव करते हैं तो आपको मैगसेफ चार्जिंग से समझौता करना होगा। iPhone 12 में पहली बार मैगसेफ चार्जिंग का फीचर आया था, और इसके बाद से iPhone यूज़र्स इसके आदी हो चुके हैं। मैगसेफ चार्जिंग से वायरलैस चार्जिंग काफी आसान हो जाती है। लेकिन iPhone 16e में मैगसेफ चार्जिंग नहीं है, केवल वायरलेस चार्जिंग है, जो क्‍यूआई स्‍टैंडर्ड के साथ काम करती है। इसका मतलब यह है कि आपको iPhone SE के पुराने मॉडल जैसा अनुभव मिलेगा। हालांकि, ऐपल ने दावा किया है कि iPhone 16e की बैटरी पहले से ज्यादा चलेगी और यह किसी भी iPhone से ज्यादा बैटरी ऑफर करेगा।

A18 चिप में हल्का बदलाव
iPhone 16e में भी iPhone 16 की तरह A18 चिप लगी है, लेकिन इसमें एक छोटा सा बदलाव किया गया है। iPhone 16 में 5-कोर GPU (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) है, जबकि iPhone 16e में 4-कोर GPU है। इसका मतलब यह है कि ग्राफिक्स से जुड़े कामों में थोड़ा फर्क पड़ेगा, लेकिन आमतौर पर फोन की परफॉर्मेंस पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। रोज़ाना इस्तेमाल में यह फोन iPhone 16 की तरह ही अच्छा काम करेगा।

अल्ट्रावाइड कैमरा की कमी
iPhone 16e में सिंगल बैक कैमरा दिया गया है, जैसा कि हम iPhone SE मॉडल में देखते आए हैं। इसमें अल्ट्रावाइड सेंसर की कमी है, जिसका असर तब होगा जब आप डिटेल्‍ड व्‍यू ऑफ फील्‍ड को कैप्‍चर करना चाहेंगे। अल्ट्रावाइड सेंसर की कमी के कारण आपको बड़े दृश्य या व्‍यूज को कैप्‍चर करने में परेशानी हो सकती है।

iPhone 16e vs iPhone 16 में कौन सा स्मार्टफोन लें?
अब सवाल यह उठता है कि iPhone 16e खरीदें या iPhone 16? अगर आप कीमत को ध्यान में रखते हैं तो iPhone 16e एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है, क्योंकि यह सस्ता है। लेकिन, अगर आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक बेहतर iPhone चाहते हैं, तो iPhone 16 बेहतर रहेगा। iPhone 16 में डायनेमिक आइलैंड जैसी कुछ खास फीचर्स भी हैं, जो डिस्प्ले में उभरते हैं, जो iPhone 16e में नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static