घरेलू कलह ने ली तीन जिंदगियां, पिता ने दो मासूमों को जहर देने के बाद खुद भी की आत्महत्या, मचा कोहराम
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 02:14 PM (IST)
बिजनौर (गौरव वर्मा ): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर खादर गांव में एक पिता ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खाकर जान दे दी। घटना में तीनों की मौत हो गई है।
5 वर्षीय बेटे और 3 वर्षीय बेटी संग पिता ने खाया जहर
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय बाबूराम, जो ई-रिक्शा पर सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता था, बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने दोनों बच्चों को बाल कटवाने के बहाने घर से लेकर गन्ने के खेत की ओर चला गया। बताया जा रहा है कि वहां उसने अपने 5 वर्षीय बेटे और 3 वर्षीय बेटी को जहर खिला दिया और बाद में खुद भी जहर खा लिया।
बेहोशी के हालत में बच्चों संग खेत में मिला पिता
कुछ देर बाद ग्रामीणों ने खेत के पास बाबूराम की ई-रिक्शा खड़ी देखी, लेकिन आसपास कोई न मिलने पर उन्होंने खेत में तलाश शुरू की। तभी तीनों को गन्ने के बीच बेहोशी की हालत में पड़े देखा गया। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि बाबूराम थोड़ी देर तक जीवित था। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान बाबूराम की भी मौत हो गई।
गृहकलह बनी मौत की वजह
ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, बाबूराम का अपनी ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले उसके साले की शादी थी। बाबूराम ने अपनी पत्नी और बच्चों को शादी में भेजा तो था, लेकिन खुद नहीं गया। पत्नी के दो दिन बाद वापस लौटने पर उसने उसे देर से आने को लेकर पीटा। इसी तनाव और कलह के चलते उसने यह खौपनाक कदम उठाया।
घटना पर बोली पुलिस
एसपी देहात प्रकाश कुमार ने कहा मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। “प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि बाबूराम ने गृहक्लेश के चलते अपने दोनों बच्चों को जहर दिया और खुद भी जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की गहन विवेचना कर रही है।”

