क्या आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है? चिंता न करें...यूपी में ये योजना दे सकती है पूरा मेडिकल कवर, गंभीर बीमारी का भी होगा मुफ्त इलाज

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 04:33 PM (IST)

UP News: अगर आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड नहीं है और आप इस योजना की पात्रता नहीं रखते, तो घबराने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्माण श्रमिकों के लिए एक खास योजना शुरू की है जो गंभीर से गंभीर बीमारी का मुफ्त इलाज देगी। यह योजना है- 'गंभीर बीमारी सहायता योजना।' इस योजना का फायदा ऐसे श्रमिकों को मिलता है जो आयुष्मान योजना में शामिल नहीं हैं, लेकिन जिन्हें बड़ी बीमारी में इलाज की जरूरत होती है। अच्छी बात यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास BPL कार्ड या अंत्योदय कार्ड होना जरूरी नहीं है।

क्या है गंभीर बीमारी सहायता योजना?
उत्तर प्रदेश सरकार के बिल्डिंग और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCWWB) द्वारा चलाई जा रही यह योजना खासतौर पर निर्माण श्रमिकों के लिए है। अगर यूपी के रजिस्टर्ड श्रमिक का किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है तो उनके परिजनों को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जाती है। यह योजना उन निर्माण श्रमिकों के लिए वरदान से कम नहीं है, जो आयुष्मान भारत योजना की पात्रता शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

इस योजना के उद्देश्य और फायदे....
गंभीर बीमारी की स्थिति में इलाज में आर्थिक मदद देना
श्रमिक और उसके परिवार को मुश्किल वक्त में सहारा देना
कैशलेस इलाज जितनी आर्थिक मदद- जितनी मदद आयुष्मान योजना में मिलती है, उतनी ही यहां भी दी जाती है
इलाज के लिए अस्पताल के बिलों का भुगतान (आयुष्मान योजना की रेट लिस्ट के अनुसार)
अगर अस्पताल सर्जरी या कोई बड़ा इलाज प्लान करता है, तो एडवांस में भी पैसे दिए जा सकते हैं
कोई अधिकतम सीमा नहीं -यानी इलाज के लिए जितने पैसे की जरूरत हो, उतनी मदद मिल सकती है

कौन ले सकता है योजना का लाभ?
उत्तर प्रदेश के रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक, जिनके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नहीं है, जिनका किसी सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अगर आप या आपके परिवार में कोई निर्माण श्रमिक है, और आयुष्मान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, तो यह योजना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है।   

इन बीमारियों का होगा इलाज
इस योजना के तहत- दिल की सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट, ब्रेन सर्जरी, घुटने बदलवाना, कैंसर का इलाज, HIV AIDS का इलाज, आंखों की सर्जरी, पथरी की सर्जरी, अपेंडिक्स की सर्जरी, हाइड्रोसिल सर्जरी, स्तन कैंसर की सर्जरी, सर्विकल कैंसर की सर्जरी, आयुष्मान भारत योजना के हेल्थ पैकेज में आने वाली बीमारियों का इलाज हो सकता है। 

ऐसे करें आवेदन...
STEP-1
आवेदक को ऑफिशियल पोर्टल पर लॉगिन करना होगा
स्क्रीन पर खुले फॉर्म में आधार नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें
फिर अपना मंडल, जनपद चुनें और मोबाइल नंबर भरें
कैप्चा कोड डालकर 'आवेदन करें' बटन पर क्लिक करें

STEP-2
गंभीर बीमारी सहायता योजना के आवेदन के लिए पोर्टल पर जाएं
अपना मंडल चुनें और योजना में 'गंभीर बीमारी सहायता योजना' चुनें
अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिखें, 'आवेदन पत्र खोलें' पर क्लिक करें

STEP-3
गंभीर बीमारी सहायता योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
आवेदन फॉर्म में श्रमिक अपनी जानकारी भरें
फॉर्म में पत्नी, अभिभावक और बच्चों की जानकारी भरें
बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी भरें
मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट कर दें।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static