यूपी में डबल मर्डर: गोली मारकर दो सगे भाइयों की हत्या, शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे घर
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 10:20 AM (IST)

जौनपुर: यूपी के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब दस बजे हुई और घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घर से 200 मीटर दूर आरोपियों ने मारी गोली
बता दें कि भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे कोयला कारोबारी दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर से 200 मीटर पहले ही बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद दोनों भाई बाइक से गिर गए। आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजन दोनों भाइयों को प्रयागराज ले जाने लगे। रास्ते में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई।
पहले से ही घात लगाए बैठे थे बदमाश
जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात रामनगर गांव के मझिगवां मोड़ के निकट बेलवार मार्ग पर हुई। मझगवां निवासी शाहजहां (60) और जहांगीर (48) दोनों सगे भाई थे और मोटरसाइकिल से मुंगरा बादशाहपुर आए थे। वह शनिवार देर रात वापस अपने घर जा रहे थे, तभी करीब दस बजे रास्ते में रामनगर के पास पहले से ही घात लगाए मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने उन पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।