डबल मर्डर से फैली सनसनी: महिला और उसकी 2 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या
punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 02:24 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला और उसकी 2 वर्षीय मासूम बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। एक अन्य बेटी पर भी हमला हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। डबल मर्डर की घटना पर आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता व बाराबंकी पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने सोमवार को बताया कि सुबेहा थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला का पति कुवैत में नौकरी करता है । महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ गांव में ही रहती थी । उसके दो बेटे अमेठी के शुकुलबाजार स्थित ननिहाल में हैं।
चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार की सुबह पड़ोसी छत के ऊपर टूथब्रश कर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर पड़ोस के हाते में पड़ी तो वह चौंक गया, जहां लगभग दो वर्ष की बच्ची का लहुलुहान शव पड़ा था। वह चीखते हुए नीचे आया और गांव वालों को सूचना दी। सभी ने महिला के बंद दरवाजे को खटखटाया मगर कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने सुबेहा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाज़ा तोड़ा तो कमरे में कोई नहीं मिला। छत पर पहुंची तो वहां तख्त पर लगी मच्छरदानी के अंदर अस्त व्यस्त कपड़ों में महिला का शव पड़ा था। धारदार हथियारों से कई वार करने के बाद उसके चेहरे को कुचल दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि महिला के पास ही उसकी छह वर्षीय बेटी लहुलुहान पड़ी मिली। उसकी सांस चलती देख पुलिस ने उसे तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। घर के बगल में खाली पड़े हाते से पुलिस ने महिला की दो वर्षीय बेटी का शव भी बरामद किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
उन्होंने बताया कि साक्ष्य को एकत्र करने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया इस बात की आशंका है कि महिला से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी हो।