डबल मर्डर से दहला UP: दबंगो ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत बेटे की गोली मारकर की हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 02:38 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और उनके एक बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘‘गांव के पूर्व ग्राम प्रधान पृथ्वीराज यादव (53) का बेटा जितेंद्र यादव (26) अपने छोटे भाई वीरेंद्र के साथ मंगलवार शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल से खेत से घर लौट रहा था।'' उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों के रामसेवक राजपूत के दरवाजे से गुजरने पर रामसेवक के बेटे संजय राजपूत और कपिल से किसी बात पर मामूली विवाद हुआ, जिसके बाद इन लोगों (संजय, कपिल व रामसेवक) ने जितेंद्र और वीरेंद्र को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पृथ्वीराज घटनास्थल पहुंचे तो उन्हें भी गोली मार दी गई।
एसपी ने बताया, ‘‘गोली लगने से पृथ्वीराज और उनके बड़े बेटे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल छोटे बेटे वीरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।'' सिंह ने बताया, ‘‘इस संबंध में संजय, कपिल और उनके पिता रामसेवक राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।'' एसपी ने बताया, ‘‘दोनों पक्ष एक ही गुट के हैं। एक आपराधिक मामले में दोनों एक साथ जेल जा चुके हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पिता, पुत्र के शवों को कब्जे में ले लिया गया है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?