Double Murder: आगरा में पारिवारिक संघर्ष में दो सगे भाइयों की मौत, पिता घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 02:57 PM (IST)

Double Murder: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह खूनी पारिवारिक संघर्ष में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गढ़ी कालिया गांव निवासी दो भाइयों के बीच हुए संघर्ष में दोनों ओर से गोली चली। इसमें पिता और दो बेटों समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों बेटों की मौत हो गई। पिता घायल है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की मानें तो एक ही परिवार के पांच भाई बंटवारे को लेकर आमने सामने आ गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है और तीन भाई फरार हैं।
PunjabKesari
पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया है कि करुआ नाम के शख़्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने पूरे मामले की जांच और खुलासे के लिए अलग से टीम को लगाया गया है। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे किन-किन का हाथ है और असल में घटना की क्या सत्यता है। पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static