यात्रीगण ध्यान दें: जौनपुर-मेहगावां रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण का काम शुरु, कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 03:38 PM (IST)

जौनपुर: लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन-मेहगावां खंड के दोहरीकरण का काम के चलते इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक एसके सापरा ने बताया कि लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या, छावनी-अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर देवराकोट स्टेशन के करीब सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण और जौनपुर-मेहगावां रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से दो फरवरी तक रायबरेली से प्रतापगढ़ होकर जौनपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है।  

PunjabKesari

रेलवे सूत्रों के अनुसार एक फरवरी तक योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, 31 जनवरी तक धनबाद फिरोजाबाद एक्सप्रेस का संचालन प्रतापगढ़ के रास्ते से किया जाएगा। कामाख्या गोदाम एक फरवरी को प्रतापगढ़ तो गुवाहटी एक्सप्रेस 30 को प्रतापगढ़ होकर लखनऊ-वाराणसी के बीच चलेगी। 26 जनवरी से दो फरवरी तक गाड़ी संख्या 05133 औंड़हिार-जौनपुर स्पेशल एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 05134 जौनपुर-औंडिहार विशेष ट्रेन,गाड़ी संख्या 05143 औंड़हिार-जौनपुर विशेष ट्रेन और ट्रेन नंबर 05144 जौनपुर-औंड़हिार विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी  ट्रेन नंबर 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सछ्वावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

PunjabKesari

गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सछ्वावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी। 28 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी। 27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जफराबाद के रास्ते चलेगी। एक फरवरी तक गाड़ी संख्या 19045 और 19046 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का रूट डायवटर् रहेगा। वाराणसी सिटी से 27,29, 31 जनवरी और दो फरवरी को 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट कंट्रोल कर 14.20 बजे रवाना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static