Ram Mandir के पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू, अब पीतांबरी धारण कर करेंगे रामलला की पूजा
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 12:59 PM (IST)
Ayodhya News: अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर के पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब पुजारी पीतांबरी धारण कर रामलला की नित्य पूजा-अर्चना करेंगे। पुजारी पीली चौबंदी व सफेद धोती धारण करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ये ड्रेस कोड 25 दिसंबर से लागू कर दिया है।
सभी पुजारियों को दिए दो-दो सेट ड्रेस
बता दें कि राममंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास समेत कुल 14 पुजारी कार्यरत हैं। पुजारियों को मल्टीमीडिया फोन का इस्तेमाल करने से पहले ही मना किया जा चुका है। अब पुजारियों के लिए ड्रेस कोड भी अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि पहले तक पुजारियों के लिए कोई निर्धारित ड्रेस कोड नहीं था। इससे पहले, पुजारी अलग-अलग ड्रेस में मंदिर आते थे। ट्रस्ट ने अब ड्रेस कोड लागू कर दिया है और सभी पुजारियों को दो-दो सेट ड्रेस भी प्रदान की है।
दो ग्रुप में बांट कर लगाई गई है पुजारियों की ड्यूटी
राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए 14 पुजारियों की ड्यूटी दो ग्रुप में बांट कर लगाई गई है, जिसमें हर ग्रुप में सात-सात पुजारी हैं। सुबह की पाली और दोपहर से लेकर शाम तक की पाली के लिए पुजारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन पुजारियों को राम मंदिर के अलावा कुबेर टीला स्थित शिवालय और हनुमान मंदिर में भी पूजा करनी होती है। इस कदम से राम मंदिर के पुजारियों की पहचान अब और भी आसान हो जाएगी। पुजारियों के लिए चौबंदी, धोती, कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी पहनना तय किया गया है।
यह भी पढ़ेः Weather Update: यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश, चलेंगी सर्द हवाए...बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। राज्य के कई जिलों में बारिश होने और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में मौसम के बिगड़ने की संभावना जताई है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है।