कानपुर नगर निगम में ड्रेस कोड अनिवार्य! ‘जींस-टीशर्ट’ में नो एंट्री, पान मसाला खाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की खैर नहीं

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:27 PM (IST)

Kanpur News: कानपुर नगर निगम में अब कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। नए नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने पदभार संभालते ही साफ संकेत दे दिए हैं कि कार्य संस्कृति में अब अनुशासन पहली प्राथमिकता होगी। 10 अक्टूबर को चार्ज संभालने के बाद आयुक्त ने सबसे पहले निगम कार्यालय का दौरा किया और वहां साफ-सफाई से लेकर कर्मचारियों की पोशाक तक कई चीज़ों पर आपत्ति जताई। अब उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए जींस, टीशर्ट और चप्पल पर प्रतिबंध लगा दिया है। नए निर्देशों के अनुसार, सभी को फॉर्मल कपड़े और जूते पहनकर कार्यालय आना अनिवार्य होगा।

पान मसाला खाने वालों पर कार्रवाई
आयुक्त ने दफ्तर में पान मसाला खाकर घूमने या थूकने पर भी कड़ा रुख अपनाया है। किसी भी कर्मचारी को परिसर में पान मसाला या तंबाकू सेवन करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

समय की पाबंदी और आहुति बैठक में सख्ती
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि ‘आहुति बैठक’ में समय पर पहुंचना अनिवार्य होगा। बैठक शुरू होने के बाद किसी को भी बीच में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दीपावली से पहले साफ-सफाई और लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
नगर आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को दीपावली से पहले शहर की सफाई व्यवस्था, पैच वर्क, और सड़क लाइटिंग सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं, इसलिए हर अधिकारी को जिम्मेदारी से अपना कार्य करना होगा।

पदभार ग्रहण से पहले मंदिर में की पूजा
नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचने से पहले परिसर में बने राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पदभार संभाला और तत्काल अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना पर चर्चा की। उनके सख्त रवैये और कार्यशैली की अब शहर भर में चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static