Smuggler Arrested: नोएडा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख रुपये के नशीले पदार्थ जब्त

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 10:55 PM (IST)

नोएडा, Smuggler Arrested: गौतमबुद्ध नगर जिले के एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर  (Drug Trafficker) को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके पास से लगभग 10 लाख रुपये कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी कथित तौर पर नोएडा के विभिन्न फार्म हाउस (farm house) में आयोजित होने वाली पार्टियों में मादक पदार्थ (Drug Trafficker) की आपूर्ति करता था।

यह भी पढ़ें- तलाक से डर से पति संग मिलकर बॉयफ्रेंड का काम किया तमाम, प्लानिंग से बुलाया और घोंट दिया गला

        Prayagraj News: बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, CM योगी ने जताया दुख



PunjabKesari
थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात एक गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली निवासी विपिन को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 125 एमजी कोकीन, 500 एमजी एमडीएमए ड्रग सहित कुल करीब 10 लाख रुपये कीमत के विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ मिले। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली पार्टियों में विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static