पहलगाम हमले पर खुशी जाहिर करने वाला साहिल गिरफ्तार, लोगों ने पीटते हुए किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 02:07 PM (IST)

यूपी\उत्तराखंड: पहमलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश का माहौल गर्म है, इस हमले ने देश में हिंदू-मुस्लिम को धार दे दिया है। कहीं, मुस्लिमों को काम न देने की गुहार लगाई जा रही है तो वहीं, देहरादून में एक साहिल नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो सोशल मीडिया पर 28 लोगों के मौत की खुशी जाहिर कर रहा था।

आपको बता दें कि देहरादून में एक रातों-रात एक मजार को ध्वस्त किया गया था। जिसका बधाई देते हुए किसी ने पोस्ट डाली थी। उसी पोस्ट पर साहिल खान नाम के यूजर ने मंदिर भी तोड़ने की बात लिखी और आखिरी लाइन में आतंकी हमले में मरने वालों को लेकर खुशी जाहिर की। जिसके बात पढ़ने वाले गुस्से में आ गए और उसकी तलाश करने लगे। लोकल के लोगों ने साहिल को खोज निकाला और उसे मारते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।

देश में आतंकियों के मनसूबे को कामयाब कर रहे लोग
आपको बता दें कि आतंकियों ने हमला केवल लोगों की जान लेने के लिए नहीं कि बल्कि उनका मकसद था कि भारत देश में हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को धार देना यूं कहे तो उन्हें भी इस बात का इल्म है कि देश को भारत को परेशान करने के लिए पहले कौन सी नस दबानी है। और उनके मनसूबों को कुछ लोग पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static