''नशा नाश का कारण है, इससे दूर रहें''... नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश'' अभियान के शुभारंभ पर बोले सीएम योगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 04:01 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 के अवसर पर 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने युवाओं से नशा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा नाश का कारण बनता है, इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए और हमें प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में मनाई गई महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की 104 वीं जयंती, इस महान वैज्ञानिक की उपलब्धियों के बारे में जानें....

यह भी पढ़ेंः यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 2 IPS अधिकारियों का तबादला, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार

हमारा युवा स्वावलंबी बने:सीएम योगी
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डी सिंह बाबू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दिवस पर उन्होंने युवाओं को बधाई दी। साथ ही सीएम ने 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें तो आपका भविष्य उज्जवल होगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Kushinagar: गंडक नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 दोस्तों में से 2 की मौत 1 लापता...1 शीशा तोड़कर निकला बाहर

नाश का कारण बनता है नशाः सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि नशा नाश का कारण बनता है, युवाओं को उससे दूर रहना चाहिए। इससे पहले सीएम ने ट्वीट कर कहा कि  'सभी युवा साथियों को 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर 'आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत' की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु संकल्पित हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static