Kanpur Police: नशे में चूर दारोगा को नहीं मिली फ्री में मिठाई, कार से उतरते देने लगा गाली....फिर की पिटाई

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 03:00 PM (IST)

Kanpur Police: यूपी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी पूरे विभाग की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, आए दिन यूपी पुलिस की कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है, जिसकी वजह से प्रशासन पर सवाल खड़ा लाजिम है। 

ताजा वीडियो कानपुर जिले से वायरल हुई है, जिसमें बिना पैसे के मिठाई न देने पर नशे में धुत दारोगा ने दुकानदार को पीट दिया। इतना ही नहीं उसने 45 मिनट तक हंगामा भी काटा और धमकी दी कि दुकान बंद करवा दूंगा। वीडियो वायरल होने के बाद DCP ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि मसवानपुर के रहने वाले राकेश साहू की सराय चौराहे पर बालाजी स्वीट्स नाम से स्वीट हाउस और रेस्टोरेंट है। इस मामले में दुकानदार ने आरोप लगाया है कि रविवार रात पनकी रोड चौकी में तैनात दारोगा सर्वेंद्र कुमार नशे की हालत में कार से दुकान के बाहर पहुंचे। पहले तो हूटर बजाया। फिर हॉर्न बजाकर उन्हें बुलाया, लेकिन, वह सड़क पर नहीं गए। दुकान के काउंटर पर ही बैठे रहे।
 

कार से उतरते ही गाली देने लगा दारोगा
उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर दारोगा सर्वेंद्र भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए कार से उतरा। इसके बाद मेरे साथ से मारपीट की। मैंने दारोगा से कहा कि सड़क पर कैसे सामान पहुंचाया जा सकता है…? आपको जो चाहिए यहां आकर बताइए और पेमेंट कीजिए। इसके बाद आपका सामान गाड़ी में पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद दारोगा दुकान में ही गाली-गलौज करने लगा।

दारोगा की सारी हरकतें कैमरे में कैद
दुकानदार का कहना है कि ग्राहकों के विरोध करने पर भी दारोगा ने गाली देनी बंद नहीं की। इस पर मैंने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दारोगा को दुकान से लेकर चली गई। दुकान में लगे CCTV में दारोगा की एक-एक हरकत कैद हो गई। इतना ही नहीं, दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने मोबाइल से भी दारोगा का वीडियो बना लिया। इसके बाद दुकानदार ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दारोगा ने दुकानदार से मारपीट की। साथ ही दुकान को बंद करवाने की धमकी भी दी। उसके खिलाफ FIR नहीं हुई है। विभागीय जांच हो रही


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static