ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत के बयान पर सियासत गर्म, प्रियंका ने कहा- कम से कम भगवान से डरे सरकार

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 05:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी एक भी व्यक्ति की मौत नहीं वाले सवाल सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार से जवाब मांगा है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  भगवान से कम से कम डरो। दरअसल, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने विधान परिषद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान योगी सरकार से प्रश्नकाल के दौरान  पूछे गए एक सवाल पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है।'' उन्होंने बताया कि कोरोना से 22,915 मौतें हुई हैं, जबकि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है।  

बता दें कि कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं थी तो फिर सिलेंडर की मारा मारी क्यों मची हुई थी। भाजपा नेता मदद के लिए ट्वीट क्यों कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के मंत्री ऑक्सीजन के  लिए पत्र क्यों लिख रहे थे। उन्होंने इस दौरान कई तस्बीरे भी दिखाते हुए कहा कि क्या लोग खुद ही मौत को गले लगा रहे थे क्या। उन्होंने कहा कि सरकार फिर हर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट क्यों लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पापी और झूठी सरकार जनता को गुमराह कर रही है। 
 

Content Writer

Ramkesh

Related News

संसाधनों की कमी से प्रभावित अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट, समितियां भंग

भाजपा नेताओं के बीच चले लात-घूसे, कम सदस्य बनाने पर हुआ विवाद...बचाव करने लगे जिलाध्यक्ष

चौथी बेटी पैदा हुई तो भड़क गया पिता, 1 महीने बाद भी कम नहीं हुई नफरत.....फिर मां की गोद से छीनकर किया ये हाल

राहुल गांधी के बयान पर गरमाई सियासत, योगी बोले- देश से आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रही कांग्रेस

फर्जी बाबाओं की महाकुंभ में होगी नो एंट्री: आचार्य महामंडलेश्वर बोले- ‘पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की खलेगी कमी’

कुशीनगर में बच्चा बेचने की घटना पर प्रियंका गांधी ने की यूपी सरकार की आलोचना, पूछा ये सवाल

निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान यूपी में प्रशासन का मूलमंत्र, योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने की टिप्पणी

स्वयं भगवान विश्वनाथ का स्वरूप है ज्ञानवापी, "मस्जिद" कहना "दुर्भाग्यपूर्ण": योगी

महिला को डराकर या गुमराह कर शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म: इलाहाबाद हाईकोर्ट

''यूपी में अपराधी को संरक्षण और निर्दोष को प्रताड़ना...'' प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप