संपत्ति विवाद में खेला खूनी खेल, जंगल में बेटे ने पिता की गर्दन रेत कर की हत्या; फिर खुद को भी घायल कर रचा नाटक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 10:07 AM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां बीता 13 सितंबर को कुवानों जंगल में 60 वर्षीय बुजुर्ग गंगा सागर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि मृतक अपने छोटे बेटे अनोखीलाल को संपत्ति देना चाहता था, लेकिन बेटे को यह बात रास नहीं आई। आर्थिक तंगी और संपत्ति को लेकर पिता से विवाद होने के कारण उसने अपने ही पिता की हत्या कर दी।
बेटे के घायल हालत में मिलने से खुला राज
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला तब उजागर हुआ जब घायल हालत में बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को खबर मिली कि दोनों पिता-पुत्र जंगल में लकड़ी काटने गए थे, तभी अचानक हमला हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे गंगा सागर की मौके पर ही मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया।
पुलिस जांच में तेजी, ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ भी देखने को मिला, क्योंकि उन्हें इस घटना का सही से खुलासा नहीं हो पा रहा था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया था, जिसमें एसओजी और सर्विलांस भी शामिल थे। उनका दावा था कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
अब जांच में सामने आया है कि मृतक गंगा सागर अपने छोटे बेटे को संपत्ति देना चाहता था। लेकिन बेटा अनोखीलाल इससे खुश नहीं था। गुस्से में आकर उसने जंगल में जाकर अपने ही पिता की गर्दन रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने घटना को दूसरा रूप देने के लिए खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने आरोपी बेटे अनोखीलाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।