इस वजह से चीनी कंपनियां डिफेंस एक्सपो का नहीं होंगी हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 06:44 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार से शुरू होने वाले डिफेंस एक्सपो-2020 में चीन का प्रतिनिधिमंडल हिस्सा नहीं लेगा। कोरोना वायरस का सामना कर रहे चीन ने दिल्ली के आटो एक्सपो में हिस्सा नहीं लेने के बाद डिफेंस एक्सपो में भी भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चीनी नागरिकों को ई वीजा की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित करने के भारत सरकार के निर्णय के बाद चीन ने अप्रत्याशित रूप से डिफेंस एक्सपो में भाग नहीं लेने का फैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनो तक चलने वाली डिफेंस एक्सपो का उदघाटन करेंगे। एक्सपो में एक हजार से अधिक राष्ट्रीय और अंतररष्ट्रीय कंपनियों के हिस्सा लेने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में पहली बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static