राष्ट्रपति का ऐलान- इस वर्ष कारगिल में मनाएंगे दशहरा, ‘आपरेशन विजय’ के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 06:15 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह दशहरा के अवसर पर ‘आपरेशन विजय' के शहीदों को श्रद्धांजलि देने कारगिल जाएंगे। मनोज पांडे यूपी सैनिक स्कूल के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा ‘‘ परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडे कारगिल में शहीद हुये थे। मै कारगिल जाने की 2019 से सोच रहा हूं मगर अब तक नहीं जा सका हूं। 2019 और 2020 में मौसम बहुत खराब हो गया था। सेना के अधिकारियों ने कहा कि चीता हेलीकाप्टर ऐसी परिस्थितियों में लैंड नहीं कर सकता। इस साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बारामूला में टाइगर वार स्मारक में जाने का मौका मिला था। वहां हर कार्य देश की सुरक्षा के लिये हो रहा था।''
उन्होंने कहा ‘‘ यदि हर भारतीय अपनी दिनचर्या में भारतीय सेना के इस संदेश का अनुकरण करे, इससे राष्ट्रीयता की भावना का विकास होगा। मैने अभी भी कारगिल स्मृतिका युद्ध स्मारक जाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसके लिये मैने सीडीएस से भी बात कर ली है। मै इस साल दशहरा में कारगिल जरूर जाऊंगा।''