दबंगों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटा; फिर थूक चटवाया...वीडियो वायरल के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 09:52 AM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कुछ लोगों ने एक युवक को चप्पल और बेल्ट से पीटा, साथ ही उसे थूक चाटने के लिए भी मजबूर कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। 

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने और थूक चाटने पर मजबूर करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का नाम बताने से परहेज कर रही है। बता दें कि रविवार की शाम यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग एक युवक को चप्पल और बेल्ट से पीट रहे हैं तथा उसे थूक चाटने के लिए भी मजबूर कर रहे हैं। 

पीड़ित की मां ने दर्ज कराई शिकायत 
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़ित युवक की मां ने कहा है कि उसका बेटा 29 नवंबर को करीब 3 बजे दिन में खरीदारी के लिए देवरिया शहर जा रहा था, तभी सकरा पार और गोबराई गांवों के चार लोगों ने उसे रोक लिया और इसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे थूक चाटने के लिए मजबूर किया। शिकायत करने पर आरोपियों ने घर पर भी किया हमला किये थे। सदर कोतवाल विनोद सिंह ने दावा किया है कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन गिरफ्तार आरोपियों का नाम बताने से परहेज करते दिखे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static