बिल्डर मो मुस्लिम को STF ने उठाया, VIRAL Audio के आधार पर उमर, इमरान से करेगी पूछताछ
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 12:30 PM (IST)

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उसके अन्य सहयोगियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में लखनऊ के बड़े बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को एसटीएफ ने उठाया है। वायरल ऑयडियो और व्हाट्सएप चैट के आधार पर उमर, इमरान सहित कई अन्य पर ईडी ने शिकंजा कसने की तैयारी में है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद ही व्हाट्सएप चैट वायरल हुआ है। आडियो अतीक के बेटे असद (पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका) व बिल्डर मु. मुस्लिम के बीच फोन पर हुई बातचीत के बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि दोनों आडियो में आवाज असद व मुस्लिम की ही हैं। यह भी स्पष्ट नहीं है कि दोनों फोन काल कब की हैं। पुलिस आडियो की भी जांच कर रही है।
बता दें कि मोहम्मद मुस्लिम अतीक का प्रभाव दिखाकर विवादित जमीनों को खरीदता था। मुस्लिम पर ईडी छापा भी मार चुकी है। राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड़ पर ब्रदर्स के नाम से अपार्टमेंट है। बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक का फाइनेंसर भी है। LDA द्वारा वली ब्रदर्स अपार्टमेंट पर आधी अधूरी कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस ने मुस्लिम पर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल मर्डर के बाद भी मो. मुस्लिम ने अतीक को पैसे भेजे थ। लेकिन आज भी प्रयागराज की अधिकांश विवादित जमीनों पर उसका कब्जा है। अतीक का प्रभाव दिखाकर विवादित जमीनों पर कब्जे किए गए हैं। फिलहाल वायरल आडियो के आधार पर उमर, इमरान से ईडी पूछताछ करेगी।