Elvish Yadav और फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त करेगा ED, सांप-रेव पार्टी मामले में हुई पूछताछ
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 12:33 PM (IST)
Elvish Yadav News: यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव और गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जब्त करेगा। एल्विश यादव बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने एल्विश यादव से करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ की। उसे तीसरी बार तलब किया गया था।
गाने से हुई कमाई से अर्जित संपत्तियों को जब्त करेगा ईडी
अधिकारियों के मुताबिक फाजिलपुरिया के जिस गाने के लिए एल्विश पर सांप मुहैया कराने का आरोप है, उससे 50 लाख रुपये से अधिक कमाई हुई थी। इस गाने के वितरण का जिम्मा मोहाली की कंपनी स्काई डिजिटल को दिया गया था। अब ईडी गाने से हुई कमाई से अर्जित संपत्तियों को जब्त करेगा। बता दें कि यह मामला उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल और संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ा है। एजेंसी ने यहां अशोक मार्ग स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में 26 वर्षीय यादव का बयान करीब 8 घंटे तक दर्ज किया। संघीय जांच एजेंसी ने जुलाई में एल्विश यादव से पहली बार पूछताछ की थी।
फाजिलपुरिया से भी की पूछताछ
केंद्रीय एजेंसी ने उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस द्वारा यादव और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद मई में मामला दर्ज किया था और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप लगाए थे। ईडी ने उक्त मामले में हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की। नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।