टेंशन में शिक्षा विभाग के अधिकारी! 25 स्कूलों में एक ही नाम की टीचर, उठाई एक करोड़ रुपये की सैलरी, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:27 PM (IST)

गोंडा: शिक्षा जगत में साल 2020 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक ही नाम की महिला टीचर अनामिका शुक्ला प्रदेश के 25 अलग-अलग जिलों में शिक्षिका के तौर पर तैनात पाई गईं। यह मामला तब उजागर हुआ, जब बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों का डाटाबेस तैयार किया और कई जगह एक जैसे नाम और दस्तावेज पाए गए। जांच के बाद सामने आया कि एक ही शैक्षणिक प्रमाणपत्र के आधार पर 25 जगहों पर नौकरी की जा रही थी। इन स्कूलों में हर महीने सैलरी भी नियमित रूप से ट्रांसफर की जाती रही, जिससे इस महिला ने करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
कैसे हुआ खुलासा?
बेसिक शिक्षा विभाग ने जब शिक्षकों का रिकॉर्ड अपलोड किया तो पाया गया कि "अनामिका शुक्ला" नाम से 25 जगह नियुक्ति हुई है। इस नाम पर प्रयागराज, अलीगढ़, अमेठी, अंबेडकरनगर, रायबरेली समेत कई जिलों में नौकरी की जा रही थी।
पहचान छुपाने की चाल
कासगंज जिले के फरीदपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जब एक शिक्षिका को जांच के लिए दस्तावेज़ के साथ बुलाया गया तो वह खुद नहीं आईं, बल्कि किसी और से इस्तीफा भिजवा दिया। शक होने पर जांच की गई, तो पता चला कि वह महिला अनामिका सिंह थीं, जो फर्ज़ी नाम और दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही थीं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
कहां से पढ़ाई की थी?
असल अनामिका शुक्ला मैनपुरी जिले की रहने वाली थीं, लेकिन उनकी शिक्षा गोंडा जिले से हुई थी। उन्होंने हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई यहीं से की और फिर अंबेडकरनगर से प्रोफेशनल कोर्स किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
30 रुपए गुम होने पर स्कूल में टीचर ने की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत, डर के मारे 2 दिन तक चुप रही मासूम
