UP के एक पति ने अपने भाई को ही सरेआम सौंप दी बीवी, पंचायत बुलाकर बताया क्यों उठाया ये कदम, वजह जानकर हर कोई हैरान
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 04:47 PM (IST)

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में पंचायत का हैरान करने वाला फैसला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ताऊ के बेटे के प्रेम संबंधों से परेशान होकर पंचायत बुलाई और पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। पंचायत का अनोखा फैसला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पत्नी ने पति को झूठे केस में फंसाकर भेजा जेल
पूरा मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के चखरा गांव का है। इस गांव के एक युवक की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी। दंपत्ति के तीन बच्चे भी हैं। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके पहले से शादीशुदा तीन बच्चों के बाप ताऊ के बेटे से चल रहा था, जो पास में ही रहता है। पीड़ित पति ने बताया कि उसे एक साल पहले पत्नी और ताऊ के बेटे के प्रेम संबंधों का पता चला था। कई बार समझाने के बावजूद दोनों नहीं माने। उल्टा पत्नी ताऊ के बेटे के साथ मिलकर मारपीट करने लगी और झूठे केस में फंसा दिया। इससे उसे जेल तक जाना पड़ा। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है।
पंचायत ने करवाई शादी
युवक ने बताया कि उसकी मां तक डर के मारे अपने भाई के घर चली गई थीं। उसे लगा कि उसकी हत्या करा दी जाएगी। इसलिए 26 मई को गांव में पंचायत बुलाकर पीड़ित पति ने पत्नी की शादी अपने ताऊ के बेटे से करवा दी। पंचायत और परिवार के लोगों ने दबाव बनाकर यह रिश्ता करवाया है। यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्रेमी ने कही ये बात
वहीं पत्नी का आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट करता था। कई बार पंचायत में भी बात गई, लेकिन वह नहीं सुधरा। उधर पति के ताऊ का बेटा उसे सहारा देता था। पत्नी ने बताया कि ताऊ के बेटे से उसका रिश्ता तीन साल से है। इसलिए उसने प्रेमी युवक के साथ रहने का फैसला किया। हालांकि प्रेमी सतनाम सिंह का कहना है कि यह पति-पत्नी आपस में झगड़ा करते थे, इसलिए वह झगड़ा सुलझाने जाता था।