करोड़ों कमाने की लालच में बर्बाद हुई जिंदगी, 25 लाख का पैकेज छोड़कर बनाने लगी पोर्न वीडियो फिर ...
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 08:55 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली लड़की पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर 25 लाख का पैकेज उसके बाद भी अपने शौक को पूरा करने के लिए युवती ने एक ऐसा कदम उठाया जिससे उसकी जिंदगी नर्क बन गई। दरअसल, ललितपुर की रहने वाली स्मृति जैन,पोर्न वीडियो स्कैंडल में फंस गई है। जांच में सामने आया है कि स्मृति नोएडा में अपने साथी शानू कुमार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। शानू बिहार के वैशाली का रहने वाला है और वही उसकी कंपनी में काम करता था। शुरू में दोनों ने अपनी निजी पोर्न वीडियो बनाकर साइट्स पर डालीं, लेकिन ज्यादा पैसे नहीं मिले।
जल्द ही दोनों ने नए तरीके अपनाए
अनजान लोगों को फंसाना। राह चलते लोगों को उकसाकर, अश्लील हरकतें करके, उनके साथ वीडियो बनाना और फिर उन्हें पोर्न साइट्स पर बेचना। इस काम से दोनों ने लाखों कमाए। महंगी कारों में घूमना, विदेशों में जाना उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया. ऐसे में दोनों ने और ज्यादा पैसे कमाने की सोची. इसके लिए पहले दोनों ने खुद की पोर्न वीडियो शूट की और पोर्न साइट पर अपलोड की। मगर उनपर ज्यादा लाइक्स नहीं आए, जिससे शायद पैसा भी कम मिला।
बुजुर्ग को फंसा कर अश्लील वीडियो बनाई
सबसे चौंकाने वाला मामला राजस्थान के जैसलमेर में सामने आया, जहां इन दोनों ने एक 70 साल के बुजुर्ग को फंसाकर अश्लील वीडियो बनाई। लड़की ने अपना चेहरा और आवाज बदलकर वीडियो साइट्स पर डाला। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नोएडा से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कोर्ट से दोनों को बेल मिल गई है, लेकिन पुलिस लगातार इस केस में नई-नई परतें खोल रही है।