UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का एक्सीडेंट, भीषण हादसे में आईं गंभीर चोटें, काफिले की गाड़ियों की हुई थी आपस में टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:10 PM (IST)

हापुड़ : यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। छिजारसी टोल प्लाजा के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके बाद मंत्री की सुरक्षा में तैनात वाहन को भी रुकना पड़ा। मंत्री के वाहन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया। इस कारण गाड़ी सामने चल रहे वाहन से टकरा गई।

मंत्री का अस्पताल में इलाज जारी बताया जा रहा है। इस हादसे में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री को तुरंत रामा अस्पताल में एडमिट किया गया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मंत्री का इलाज जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static