शिक्षा मंत्री बोले- TET परीक्षा इसी महीने होगी, आरोपी कितना भी ताकतवर क्यों न हो सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी
punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 02:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2021 के पेपर लीक होने के मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि जल्द ही UPTET की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय की थी। उन पर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। पूरे मामले की जांच भी चल रही है, जो दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमेशा से निष्पक्ष काम हुआ है। आरोपी कितना भी ताकतवर क्यों न हो सरकार किसी को भी नहीं छोड़ेगी।
इस दौरान सतीश द्विवेदी ने बताया कि मिशन रोजगार के तहत 5 लाख नौजवानों को रोजगार मिला है। नकल के लिए जो प्रदेश जाना जाता था, वहीं अब पारदर्शी व्यवस्था दी जा रही है। जो शिक्षा व्यवस्था अराजकता की शिकार थी, आज बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा गुणवत्ता पूर्वक है, जिससे रोजगार मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में ऑपरेशन कायाकल्प में सवा लाख विद्यालय बनाए गए हैं। 1 करोड़ 16 लाख बच्चे थे, अब 1 करोड़ 80 लाख हैं। एक लाख 25 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई। भाजपा कार्यकाल में हम शिक्षा के क्षेत्र में पहले पायदान पर खड़े हैं। 51 डिग्री कॉलेज बनाए गए हैं। आगे भी विकास पर ही काम किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

बाइडन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया

बाइडन गर्भपात को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य गर्भपात पर लगा सकते हैं रोक