Eid-al-Fitr: आज धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्यौहार, 37 हजार इबादतगाहों पर अदा की जाएगी नमाज

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 09:28 AM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ईद-उल-फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 37 हजार से अधिक ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की जाएगी। बुधवार को ईद के चांद के दीदार होते ही हर तरफ ईद की खुशियां छा गईं। लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने लग गए। बाजार भी पूरी तरह गुलजार हो गए। आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है।

PunjabKesari

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा होगी नमाज 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईद-उल-फितर की नमाज राज्य भर में 37 हजार 108 ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की जाएगी, जिसके लिए पारंपरिक कार्यक्रमों की सूची बनाई गई है और तदनुसार पुलिस की तैनाती की गई है। ईद के मद्देनजर सभी जिलों में 2,912 संवेदनशील स्थानों/हॉट स्पॉट की पहचान की गई है, जहां जोन और सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस की तैनाती की गई है।'' ईद को शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए शांति समितियों, धार्मिक नेताओं, धार्मिक नेताओं के प्रबंधकों, प्रमुख निवासियों, पुलिस मित्र और नागरिक सुरक्षा के साथ 2,403 बैठकें की गईं। बैठकों के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक सड़क को अवरुद्ध करके किसी भी गैर-पारंपरिक कार्यक्रम और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने के लिए उचित ब्रीफिंग की गई।''

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: बदायूं में बोले शिवपाल यादव- इस लोकसभा सीट से आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव, नवरात्रि में करेंगे नामांकन दाखिल
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और बदायूं लोकसभा सीट से पार्टी के घोषित उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि जनता की मांग पर उनके बेटे आदित्य यादव उनकी जगह यहां से सपा के उम्मीदवार होंगे। सपा महासचिव ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की मांग पर आदित्य यादव इस सीट से चुनाव लड़ेंगे और नवरात्र में ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static