ईद की खुशियां मातम में बदली: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:49 PM (IST)

सहारनपुर: जिले के थाना बडगांव अंतर्गत ग्राम सिरसली खुर्द में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत पाराशर ने बताया कि रुखसाना अपनी दो वर्षीय बेटी सुमैया के साथ अपने मायके सिरसली खुर्द आई थीं। रुखसाना का तीन वर्षीय भतीजा अज्जेफ रविवार शाम को बेटी सुमैया के साथ लापता हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें दोनों बच्चे तालाब के पास खेलते हुए नजर आए। इसके बाद तलाश की गई तो दोनों बच्चों के शव तालाब से बरामद किये गए। परिजनों द्वारा दोनों बच्चों के शवों को रविवार को दफना दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static