बुजुर्ग पूर्व प्रधान को हुआ ब्लैक फंगस, जिले में मरीजों की संख्या 6 हुई

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 08:43 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में  ब्लैक फंगस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मलखान सिंह जिला अस्पताल में छठा मरीज ब्लैक फंगस का मिला है। दो दिन पूर्व दीनदयाल व निजी अस्पताल में दो मरीजों का मामला सामने आया था। और एक दिन पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में भी 3 संदिग्ध ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं।

जिला अस्पताल मलखान सिंह में पहुंचे करीब 52 वर्षीय बुजुर्ग मरीज के बेटे मुकेश ने बताया है कि वह गंगीरी इलाके के गांव बढारी बुजुर्ग का निवासी है। जिसके पिता पूर्व प्रधान हैं। जो पिछले 8 दिनों से बीमार चल रहे हैं। आंख न खुलने के कारण एक निजी अस्पताल (सुखसागर) में दिखाया था। जहां डॉक्टरों ने बताया कि यह मरीज ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं। और जिला अस्पताल मलखान के लिए रेफर कर दिया। वहीं मलखान सिंह हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मरीज को संदिग्ध फंगस मानते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। एक और मरीज के मिलने के बाद जिले में 6 ब्लैक फंगस के मरीज हो चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static