मैनपुरी लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त, मैनपुरी उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश ने की डिंपल को जिताने की अपील... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 07:25 AM (IST)

मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन मैनपुरी लोकसभा के भोगांव के अलीपुर खेड़ा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बड़े अन्तर से मैनपुरी का लोकसभा चुनाव जीतेगी।

मैनपुरी लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त
लखनऊ, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र तथा खतौली और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम को समाप्त हुए जोरदार प्रचार अभियान में राजनीति का हर तरह का रंग देखने को मिला

मैनपुरी उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश ने की डिंपल को जिताने की अपील
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन मैनपुरी लोकसभा के भोगांव के अलीपुर खेड़ा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित ...

आजम खां पर 48 घंटे में दूसरा मुकदमा दर्ज, चुनाव आयोग पर किया था 'भड़काऊ' शब्दों का इस्तेमाल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ पुलिस और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ 'भड़काऊ' शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

दोस्तों के साथ पैदल चलते-चलते अचानक जमीन पर गिरा युवक, दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर किदवई नगर में एक युवक की चलते-चलते मौत हो गई। इस घटना की जानकारी के बाद 

पुलिस की गुंडागर्दी ने तबाह की जिंदगी! रेल पटरी पर फेंका सब्जीवाले का तराजू, उठाने गया तो कट गए दोनों पैर
यूपी के कानपुर से पुलिसवाले की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल उठेगा। जहां थाने के दीवान की दबंगई ने एक सब्जीवाले की पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। जिसके चलते सब्जीवाला...

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षा अनुदेशकों को दिया बड़ा झटका: एक साल का ही मिलेगा 17 हजार मानदेय
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों को 17000 मानदेय देने को लेकर राज्य सरकार की स्पेशल अपील पर फैसला सुनाते हुए अनुदेशकों को केवल एक साल सत्र 2017-2018 के लिए 17000 रुपये मानदेय दिए जाने का आदेश दिया है।

ऐसी कलयुगी बेटियों से भगवान बचाए! जमीन के लिए पिता को किया मृत घोषित, 17 सालों से खा रहा ठोकरें
आज तक आपने जमीन-जायदाद के लिए मां-बाप को मानसिक और शारीरिक चोट पहुंचाने वाले कलयुगी बेटों के तरह-तरह के किस्से सुने होंगे, लेकिन बाराबंकी से आए ताजा मामले ने कलयुगी बेटियों का भी नाम इसे...

BJP पर  सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा, निर्वाचन आयोग पहुंचा सपा का 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल
जैसे-जैसे यूपी में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की धड़कने तेज होती जा रही है। सपा अपने गढ़ को बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुकी है।

हाथों में मेहंदी रचाकर दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा मंत्री का बेटा, ये रही वजह
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री में धर्मवीर प्रजापति के बेटे की शादी दो दिसंबर को होनी थी जिस दिन बारात आनी थी उसी दिन दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

कुशीनगर: कब्र खोद निकाला गया आठ वर्षीय दिव्यांग बच्ची का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत... परिजनों ने कर दिया था दफन
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव में घर से गायब एक 8 वर्षीय दिव्यांग बच्ची की मौत हो गयी थी। पहले ग्रामीणों  ने अपहरण की अफवाह उठाई और बिना किसी कार्रवाई के ही मौत के बाद मिले शव को दफना दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static