UP Election 2022: 58 सीटों पर 20.03 फीसदी हुआ मतदान, EC ने जारी किया आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 11:55 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया।  वहीं निर्वाचन ने इसे लेकर 11 बजे तक सभी जिलों में पड़े वोटों का प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है। 

 11 बजे तक 58 सीटों पर  20.03 फीसदी हुआ मतदान, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया आंकड़ा

PunjabKesari

आगरा -जिले की सभी सीटों पर हुआ 20.42 फीसदी मतदान
अलीगढ़- जिले की सभी सीटों पर हुआ 17.91 फीसदी मतदान
बागपत- जिले की सभी सीटों पर हुआ 22.24 फीसदी मतदान
बुलंदशहर- जिले की सभी सीटों पर हुआ 21.63 फीसदी मतदान
 गौतमबुद्ध- नगर जिले की सभी सीटों पर हुआ 18.43 फीसदी मतदान
 गाजियाबाद- जिले की सभी सीटों पर हुआ 17.26 फीसदी मतदान
 हापुड़ जिले- की सभी सीटों पर हुआ 22.78 फीसदी मतदान
मथुरा- जिले की सभी सीटों पर हुआ 20.39 फीसदी मतदान
मेरठ -जिले की सभी सीटों पर हुआ 18.92 फीसदी मतदान
 मुजफ्फरनगर- जिले की सभी सीटों पर हुआ 22.56 फीसदी मतदान
शामली - जिले की सभी सीटों पर हुआ 22.84 फीसदी मतदान

साढ़े नौ बजे तक के आकड़े

PunjabKesari

आगरा - जिले की सभी सीटों पर हुआ 7.64 फीसदी मतदान
अलीगढ़ - जिले की सभी सीटों पर हुआ 8.39 फीसदी मतदान
 बागपत - जिले की सभी सीटों पर हुआ 8.93 फीसदी मतदान
बुलंदशहर-  जिले की सभी सीटों पर हुआ 7.72 फीसदी मतदान
 गौतमबुद्ध नगर-  जिले की सभी सीटों पर हुआ 8.07 फीसदी मतदान
गाजियाबाद - जिले की सभी सीटों पर हुआ 6.85 फीसदी मतदान
 हापुड़-  जिले की सभी सीटों पर हुआ 8.18 फीसदी मतदान
 मथुरा-  जिले की सभी सीटों पर हुआ 8.23 फीसदी मतदान
मेरठ-  जिले की सभी सीटों पर हुआ 8.68 फीसदी मतदान
मुजफ्फरनगर-  जिले की सभी सीटों पर हुआ 7.97 फीसदी मतदान
 शामली-  जिले की सभी सीटों पर हुआ 7.67 फीसदी मतदान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static