बिजली विभाग ने दिया जोर का ''झटका'', गरीब किसान को थमाया 7.33 करोड़ का बिल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:47 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग ने एक गरीब किसान जोर का झटका दिया है। दरअसल, मोलहु नामक किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बिजली बिल भेज दिया, जिसे देखकर किसान हैरान रह गया। बिल की इतनी बड़ी राशि देखकर मोलहु को तो जैसे दिल का दौरा ही पड़ने वाला था। उसने कहा कि इस भारी-भरकम बिल को चुकाने के लिए उसकी सारी संपत्ति बेचने के बाद भी वह बिल नहीं चुका सकता।

सदमे में है पूरा परिवार
बिजली का बिल देखकर पूरा परिवार ही सदमे है। किसान ने कहा, "इतना बड़ा बिल आना हमारे लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। मेरी एक बेटी है, उसकी शादी को लेकर भी चिंता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। इस बिल को देखकर तो मैं घबराकर चक्कर खा गया, और मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे दिल का दौरा पड़ने वाला है।"

क्या है पूरा मामला?
बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने बताया कि उन्होंने 2014 में 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया था। दिसंबर 2024 में उनका बकाया बिजली बिल 75 हजार रुपये आया था, लेकिन एक महीने बाद ही यह बिल अचानक 7.33 करोड़ रुपये हो गया। मोलहु के बेटे ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गांव में आकर कनेक्शन चेक किया और बताया कि उनका बकाया बिल अब 7.33 करोड़ रुपये हो गया है। यह सुनकर वे दोनों पूरी तरह से चौंक गए।

शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं
मोलहु के बेटे ने बताया कि पिछले महीने बिजली बिल का बकाया 75 हजार रुपये था, जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर आया था। लेकिन एक महीने बाद ही बिल करोड़ों रुपये में बदल गया। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि इतना बड़ा फर्क कैसे आया। मोलहु के बेटे ने बताया, "जब मेरी मां को यह खबर मिली, तो उनकी तबीयत भी खराब हो गई। हमने बिजली विभाग से शिकायत की कि हमारे पास एक किलोवाट का कनेक्शन है, और हम सिर्फ पंखा और बल्ब जलाते हैं, तो करोड़ों रुपये का बिल कैसे आ सकता है? लेकिन अब तक हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम बहुत परेशान हैं और समझ नहीं पा रहे कि यह कैसे हो सकता है।"

बिजली विभाग का बयान
इस मामले पर बस्ती जिले के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने हरैया के एक्सईएन को इस मामले की सूचना दी है और जल्द ही बिल में सुधार किया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static