यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा: पेड़ काटने वाले ठेकेदार से मांगी रिश्वत,वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 05:58 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: कानून का पाठ पढ़ाने वाली यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां पर पेड़ काटने वाले ठेकेदार से इंस्पेक्टर रिश्वत मांग रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इंस्पेक्टर साफ-साफ कह रहे हैं कि थाने में पैसा जमा कराओं और चाहे जितना पेड़ काटो जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामला जब पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इंस्पेक्टर और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि मामला लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया कोतवाली का है। यहां एक लकड़ी ठेकेदार वन विभाग से पेड़ काटने की अनुमति लेकर कोतवाली पहुंचा। लकड़ी ठेकेदार से कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर प्रतिशत के हिसाब से पैसा जमा करके लकड़ी कटवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।  इस बीच किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एसपी ने मामले को सज्ञान में लेते हुए इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने ने बताया कि जो भी इस कार्य में जो भी  लिप्त होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static