पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 08:30 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को मुबारकपुर क्षेत्र में मुठभेड़ 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।    पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुबारकपुर पुलिस ने सूचना पर देवली मार्ग के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कारर्वाई में इनामी बदमाश दिलशाद घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गये। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा,कारतूस बरामद हुये। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।    

उन्होंने बताया कि पुरारानी निवासी गिरफ्तार बदमाश टॉप-10 अपराधी है तथा कोतवाली अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर पर दर्ज बलात्कार,गोवध और अन्य मामलों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static