चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 12:25 PM (IST)

अमरोहा-यूपी के अमरोहा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहा। पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया है।

मामला अमरोहा जनपद के सैदनगली कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ 1सितम्बर से लागू किए गए नए नियमों को लेकर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं चेकिंग के दौरान जब दो बाइक सवार लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए उन पर फायरिंग शुरू कर मुंहतोड़ जवाब दिया। काफी देर तक चली इस फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। वहीं दूसरी तरफ सैदनगली कोतवाली में कार्यरत सिपाही अतुल भी बदमाशों की गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मुठभेड़ की सूचना मिलने पर जिले के कप्तान डॉ. विपिन ताड़ा भी मौके पर आ गए। मामले की जानकारी देते हुवे एसपी अमरोहा ने बातया की पकड़े गए बदमाश का नाम फरमान है। जोकि सम्भल ज़िले का रहने वाला है और बीस हजार का इनामी बदमाश भी है।

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static